scorecardresearch
 

जानिए शेरों के शेर जिम कॉर्बेट के बारे में...

जानिए आदमखोर बाघों के काल जिम कॉर्बेट के बारे में, जिन्होंने कॉर्बेट नेशनल पार्क की नींव भी रखी....

Advertisement
X
Jim Corbett
Jim Corbett

आदमखोर बाघों के काल और कॉर्बेट नेशनल पार्क की नींव रखने वाले शिकारी जिम कॉर्बेट का निधन 19 अप्रैल, 1955 को हुआ था.

Advertisement

जानिए शेरों के शेर जिम कॉर्बेट के बारे में...

1. उन्होंने आदमखोर बाघ भले मारे लेकिन वो दूसरे टाइगर को संरक्षण भी देते थे.

2. 6 साल की उम्र में पहला तेंदुआ मार गिराया था.

3. दोनों विश्वयुद्धों में हिस्सा लिया.

4. उन्होंने कहा था, 'बाघ अद्भुत साहस और बड़े दिल वाला जेंटलमैन है. जब उसे खत्म कर दिया जाएगा तो हिंदुस्तान कंगाल हो जाएगा.'

5. 1907 से 1938 के बीच कॉर्बेट ने 33 आदमखोर बाघ मार गिराए.

6. कॉर्बेट की गोल से मारे जाने वाला पहला बाघ चम्पावत था, जो 436 लोगों को अपना शिकार बना चुका था.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Live TV

Advertisement
Advertisement