scorecardresearch
 

क्या उस्ताद अल्लारक्खा खान के बारे में ये बातें जानते हैं?

अगर आपकी म्यूजिक में दिलचस्पी है तो इस तबला उस्ताद के बारे में आपको ये बातें जरूर जाननी चाहिए...

Advertisement
X
Alla Rakha
Alla Rakha

Advertisement

दिग्गज तबला वादक उस्ताद कुरैशी अल्लारक्खा खान का जन्म साल 1919 में 29 अप्रैल को हुआ था.

जानिए इस बड़े उस्ताद की खास बातें...
1.
पंजाब और पटियाला घराने में तबला सीखने के लिए वो घर से भाग गए थे.

2. साल 1977 में पद्मश्री और 1982 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से नवाजे गए.

3. बड़े गुलाम अली खान, अलाउद्दीन खान, विलायत खान, वसंत राय, अली अकबर खान और रवि शंकर के साथ कला का नमूना दिखाया.

4. 1940 के दशक में आकाशवाणी के लिए काम किया और पहली तबला परफॉर्मेंस भी दी.

5. अमेरिकन संगीतज्ञ मिकी हार्ट ने इनके बारे में कहा था कि अल्लाह रक्खा आइंस्टीन हैं, पिकासो हैं, वो इस ग्रह पर लय-ताल संबंधी संगीत के सबसे बड़े दिग्गज हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement