scorecardresearch
 

जानिए कितना खजाना है RBI के पास?

हमारे देश की अर्थव्यवस्था का पता भारतीय रिजर्व बैंक के खजाने से लगाया जाता है. इसकी स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी. जानिए इससे संबंधित महत्वपूर्ण बातें...

Advertisement
X
Reserve Bank Of India LOGO
Reserve Bank Of India LOGO

भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 April 1935 को आज से 81 साल पहले हुई थी. जानिए इस बैंक से संबंधित ऐसी बातें जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे...

Advertisement

1. इसका सेंट्रल ऑफिस पहले कलकत्ता में था और साल 1937 में यह बम्बई शिफ्ट कर दिया गया.

2. अभी तक RBI के 23 गवर्नर रह चुके हैं. इनमें से सबसे लंबा कार्यकाल सर बेनेगल रामा राव 1 जुलाई, 1949-14 जनवरी 1957 तक था.

कितना है खजाना?
1. 14.99 लाख करोड़ की करेंसी आम जनता के पास है.

2. 15.49 लाख करोड़ के नोट कुल सर्कुलेशन में है.

3. 21, 306 करोड़ के सिक्के चलन में हैं.

4. 23.22 लाख करोड़ कुल विदेश मुद्रा भंडार

5. 117 लाख करोड़ गोल्ड रिजर्व

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement