कई बार हमारे देश में यह देखा गया है कि खराब विमानों या पुराने पड़े हुए पनडुब्बियों के इस्तेमाल के कारण देश की रक्षा करने वाले जवानों की मौत हुई है. यही नहीं, अगर बात देश की सैन्य ताकत की हो तो देश का पारंपरिक सैन्य जखीरा और फौजियों की तादाद दोनों खतरनाक पड़ोसियों की तुलना में शायद कम है.
सौजन्य: NEWSFLICKS