scorecardresearch
 

भारत का ये राज्य कई सालों तक जूझता रहा उग्रवाद से....

साल 1963 में 1 दिसंबर को नागालैंड भारत का 16वां राज्य बना था. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
तस्वीर: @DiscovrNagaland
तस्वीर: @DiscovrNagaland

Advertisement

साल 1963 में 1 दिसंबर को नागालैंड भारत का 16वां राज्य बना था. नागालैंड भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक है. इसका कुल क्षेत्रफल 16,579 वर्ग किमी. है. इस राज्य में नागा हिल्स भी आते हैं जिसका सबसे उंचा शिखर सारामाती 12,600 फुट का है.

जानें नागालैंड से जुड़ी खास बातें...

- असम का विभाजन हुआ, तो नगालैंड का निर्माण हुआ. इसमें Naga Hills Tuensang इलाका शामिल था.

- नागालैंड  राज्य बनने के बाद कई दशकों तक उग्रवाद से जूझता रहा.

- Newsflicks Hindi की रिपोर्ट के मुताबिक इस राज्य की सीमा म्यांमार से लगती है और दोनों के बीच 3, 840 मीटर ऊंचा माउंट सारामती कुदरती सीमा का किरदार अदा करता है.

गंभीर ने किया है वो कारनामा, जो सचिन-सहवाग भी नहीं कर पाए

- नगा नेशनलिस्ट ऑर्गेनाइजेशने से ताल्लुक रखने वाले पी शिलू आओ नागालैंड के पहले मुख्यमंत्री बने और तीन साल तक इस पद पर रहे.

Advertisement

- अलग राज्य बनने के बाद नागालैंड की जनसंख्या 5 लाख थी जो बढ़कर 29 लाख पार हो चुकी है.

- नागालैंड में 1 से 10 दिसम्बर के बीच हॉर्नबिल फेस्टिवल मनाया जाता है. जिसमें नागालैंड की संस्कृति देखने को मिलती है. तरह-तरह के नागा पकवान, लोकनृत्य और कहानियां इस फेस्टिवल का खास हिस्सा है.

- दुनिया की सबसे तीखी मिर्च नागालैंड की देन है. 'भूट जोलोकिया' दुनिया की सबसे तीखी मिर्च है. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है.

अन्नपूर्णा महाराणा: 180 किलोमीटर पैदल मार्च कर छेड़ी थी आजादी की जंग

- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नागालैंड में 88% आबादी ईसाई धर्म को मानने वाली है.

- नागालैंड में रहने के लिए आपको सरकार से 'Inner line permit' लेना पड़ेगा. किसी भी बाहरी व्यक्ति को यहां की प्रॉपटी खरीदने की इजाजत नहीं है. आप यहां स्थायी रूप से नहीं रह सकते.

2 उंगली से पुश-अप मारते थे ब्रूस-ली, आधे सेकेंड में करते थे ये काम

- नागालैंड में ऐसे कई जानवरों को खाया जाता है, जो अन्य राज्यों में आमतौर पर नहीं खाया जाता. यहां कुत्ते का मीट खाया जाता है.

- बता दें, नागालैंड में 15 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती है. यहां इंग्लिश को आधिकारिक भाषा माना जाता है.

Advertisement
Advertisement