घूमने के लिए हर कोई राजस्थान जाना चाहता है लेकिन राजस्थान के बारे में कम ही लोगों को यह बात पता होगी कि यह 30 मार्च 1949 को वजूद में आया था.
जानिए इस राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण फैक्ट्स...
1. कुल 22 रियासतों को मिलाकर एक राज्य बनाया गया था.
2. क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है.
3. हीरा लाल शास्त्री राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री थे.
4. राजस्थान में मौजूद चित्तौरगढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, गगरांव, आमेर और जैसलमेर का किला यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया जा चुका है.
5. बीते 67 सालों में राजस्थान की आबादी में तेजी से इजाफा हुआ है. 1951 में इसकी आबादी 1.59 करोड़ थी. वहीं, अभी इसकी आबादी 6.86 करोड़ है.
सौजन्य: NEWSFLICKS