scorecardresearch
 

जानिए इस असली मुन्नाभाई की खास बातें...

जानिए एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसे असली मुन्नाभाई MBBS कहा जाता है. जानिए इनके बारे में खास बातें...

Advertisement
X
Patch Adams
Patch Adams

Advertisement

अमेरिकी डॉक्टर, कॉमेडियन और सामाजिक कार्यकर्ता हंटर डोहर्टी 'पैच एडम्स' का जन्म साल 1945 में 28 मई को हुआ था.

जानिए इस असली मुन्नाभाई MBBS की खास बातें...
1. डोहर्टी का संस्थान दुनिया भर में जोकर बनकर मरीजों, अनाथों और दूसरी जरूरतमंद लोगों को हंसाने का काम करता है.

2. डोहर्टी को स्कूल में काफी तंग किया गया. उन्होंने तीन बार खुदकुशी की कोशिश की. फिर उन्होंने जाना कि खुदकुशी करना बेवकूफी है, क्रांति करना समझदारी!

3. 1971 में जेसनडाइट इंस्टीट्यूट की नींव रखी. 1998 में इस पर फिल्म पैच एडम्स बनी, जिसमें रॉबिन विलियम्स नजर आए.

4. ये संस्थान मुफ्त सामुदायिक अस्पताल चलाता है, जिसमें समग्र स्वास्थ्य सेवा पर फोकस किया जाता है.

5. उनका कहना था, 'हर बीमारी की एक ही इलाज है, व्यंग्य'

सौजन्य: NEWSFLICKS

Live TV

Advertisement
Advertisement