scorecardresearch
 

जानें मुमताज महल से जुड़ी कुछ बातें

दुनिया के अजूबों में से एक आगरा के ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने, अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था. आज ही के दिन मुमताज महल का निधन हुआ था. आइये, जानते हैं मुमताज महल से जुड़ी कुछ बातें.

Advertisement
X
Mumtaj Symbolic Image
Mumtaj Symbolic Image

दुनिया के अजूबों में से एक आगरा के ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने, अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था. आज ही के दिन मुमताज महल का निधन हुआ था. आइये, जानते हैं मुमताज महल से जुड़ी कुछ बातें.

Advertisement

1. मुमताज महल का असली नाम अर्जुमंद बानो था.

2. मुमताज महल का जन्म अप्रैल 1593 में आगरा में हुआ था.

3. 14 साल की उम्र में मुमताज महल की सगाई शाहजहां के साथ हुई. दोनों की मुलाकात एक बाजार में हुई थी.

4. सगाई के पांच साल बाद 10 मई, 1612 को शाहजहां से मुमताज का निकाह हुआ.

5. मुमताज महल शाहजहां की तीसरी और पसंदीदा बेगम थी.

6. मुमताज महल बहुत अच्छी शतरंज खिलाड़ी थी. वे शाहजहां से भी अच्छा खेल लेती थीं.

7. 19 साल तक चली शादी में उनके 14 बच्चे हुए, जिनमें से सात की कम उम्र में ही मौत हो गई.

8. मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून, 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ. मृत्यु के बाद मुमताज महल को मुंबई के पास “बुरहानपुर” नाम के नगर में दफनाया गया था.

Advertisement

9. मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनाने का फैसला किया, जिसके निर्माण में 22 साल लगे.

10. बुरहानपुर के जैनाबाद से मुमताज महल के जनाजे को एक विशाल जुलूस के साथ आगरा ले जाया गया और ताजमहल के गर्भगृह में दफना दिया गया.उस जुलूस पर उस समय आठ करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

Advertisement
Advertisement