scorecardresearch
 

जिस शख्सियत ने पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की...

लाला लाजपत राय को लगने वाली अंग्रेजों की लाठी हमारे देश में अंग्रेजों के शासन के अंत की वजह बन गई. वे साल 1928 में 17 नवंबर के रोज ही दुनिया से रुखसत हो गए थे...

Advertisement
X
Lala Lajpat Rai
Lala Lajpat Rai

Advertisement

ऐसे समय में जब देश के अलग-अलग बैंकों में रुपये के लिए कतारें बढ़ती जा रही हैं. ठीक उसी समय में लाला लाजपत राय की याद आती है. वे एक अद्भुत स्वतंत्रता सेनानी थे और अंग्रेजों की लगी लाठी के बाद वे साल 1928 में 17 नवंबर के रोज ही दुनिया से रुखसत हुए थे. उनकी शहादत को हमारा नमन...

1. उन्होंने हिंदू अनाथ राहत आंदोलन की नींव रखी, ताकि ब्रिटिश मिशन अनाथ बच्चों को अपने साथ न ले जा सकें.

2. उन्होंने देश में व्याप्त छूआछूत के खिलाफ लंबी जंग लड़ी. उन्हें भारत में पंजाब केशरी के नाम से जाना जाता है.

3. पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना में उन्होंने अहम भूमिका अदा की.

4. साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज हुआ और चोट लगने की वजह से लालाजी का देहांत हो गया.

Advertisement

5. उनका ऐलान था कि उनके शरीर पर मारी गई लाठियां हिन्दुस्तान में ब्रिटिश राज के लिए ताबूत की आखिरी कील साबित होंगी.

6. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेता थे और पंजाब में अंग्रेजों की मुखालफत में अग्रणी भूमिका में थे.

Advertisement
Advertisement