लियोनार्डो दा विंची को दुनिया मशहूर चित्रकार, मूर्तिकार और आविष्कारकर्ता के तौर पर जानती है. उनका जन्म साल 1452 में 15 अप्रैल को हुआ था.
1. विंची एक नोटरी करने वाले शख्स और किसान महिला की अवैध संतान थे.
2. कहते हैं कि दा विंची के पास सारे सवालों का जवाब होता था.
3. विंची ने उड़ने वाली मशीन, हथियारबंद वाहन और सौर ऊर्जा के इस्तेमाल की अवधारणा दी.
4. विंची का कहना था कि एक सुंदर शरीर खत्म हो सकता है लेकिन खूबसूरत कला नहीं.
5. अस्पतालों में मौजूद मानव लाशों के जरिए उन्होंने शरीर की संरचना का अध्ययन किया. यह सारा अध्ययन 240 चित्रों और 13,000 शब्दों में दर्ज है.
6. मोनालिसा, द लास्ट सपर और द विट्रुवियन मैन उनकी मशहूर कृतियां हैं.
सौजन्य: NEWSFLICKS