1970 में भारत जैसा दिखता था लंदन
लंदन आज विकसित देशों में शामिल है और भारत आज भी विकासशील देशों में शुमार है. इसकी एक वजह ये भी है कि अंग्रेजों ने भारत पर 200 साल तक राज किया. इस दौरान भारत को केवल कच्चा माल उपलब्ध कराने वाले बाजार के तौर पर इस्तेमाल किया गया. आज भारत की तस्वीर जैसी बनती हैं, साल 1970 के दौरान लंदन कुछ वैसा ही दिखता था. इन तस्वीरों को देखकर आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आधारभूत विकास के मामले में लंदन हमसे कितना आगे निकल चुका है... देखिये तस्वीरों में साल 1970 के लंदन की वो तस्वीरें, जिसमें आपको आज का भारत नजर आएगा...
X
- नई दिल्ली,
- 22 फरवरी 2017,
- (अपडेटेड 22 फरवरी 2017, 2:02 PM IST)