scorecardresearch
 

जब दुनिया का पहला फिल्म निर्माता दुनिया छोड़ गया...

फिल्म निर्माण में वैसे तो दुनिया के कई दिग्गजों का काफी योगदान है, लेकिन लुइस ज्यां ल्यूमियरे की बात ही जुदा है.

Advertisement
X
Louis-Lumière
Louis-Lumière

Advertisement

फिल्म निर्माण में वैसे तो दुनिया के कई दिग्गजों का काफी योगदान है, लेकिन लुइस ज्यां ल्यूमियरे की बात ही जुदा है. उनके साथ उनके भाई अगस्टस ने भी इस क्षेत्र में काफी योगदान दिया है. साल 1948 में वे 6 जून की तारीख में ही पैदा हुए थे.

1. उन्होंने साल 1895 में सिनेमैटोग्राफ मोशन पिक्चर कैमरा का आविष्कार किया था.

2. पहली असली मोशन पिक्चर की शूटिंग उन्होंने और उनके भाई अगस्टस ने साल 1894 में की थी.

3. पिता के साथ मिलकर ड्राई फोटोग्राफिक प्लेट और ब्लू लेबल प्लेट बनाई.

4. ल्यूमियरेज सिनेमैटोग्राफ 12 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड पर प्रोजेक्ट कर सकता है.

Advertisement
Advertisement