scorecardresearch
 

आज ही भारत के इस टेनिस स्टार का हुआ था जन्म

महेश भूपति भारत देश के ऐेसे टेनिस खिलाड़ी रहे हैं जो अपने खेल की वजह से ही सुर्खियों में रहे हैं. उनका जन्म साल 1974 में आज ही के दिन हुआ था.

Advertisement
X
Mahesh Bhupathi
Mahesh Bhupathi

Advertisement

महेश भूपति को भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक ऐसा टेनिस खिलाड़ी माना जाता है जो लिएंडर पेस के साथ होने पर किसी भी जोड़ी के छक्के छुड़ा सकता हैं. वे एक बेहद अनुशासित और खेल के प्रति समर्पित खिलाड़ी हैं. उनका जन्म साल 1974 में आज ही के दिन हुआ था.

1. महेश ने 12 ग्रैंड स्लैम, 4 मेन्स सिंगल्स और 8 मिक्स डबल्स अपने नाम किए.

2. भूपति और लिएंडर पेस पहली जोड़ी थी जिसने चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.

3. 1995 से 2006 के बीच भारत की ओर से 46 डेविस कप खेले जिनमें 28 में जीत हासिल की.

4. 26 अप्रैल 1999 में भूपति और पेस की जोड़ी दुनिया की नंबर एक डबल टीम बनी.

Advertisement
Advertisement