महेश भूपति को भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का एक ऐसा टेनिस खिलाड़ी माना जाता है जो लिएंडर पेस के साथ होने पर किसी भी जोड़ी के छक्के छुड़ा सकता हैं. वे एक बेहद अनुशासित और खेल के प्रति समर्पित खिलाड़ी हैं. उनका जन्म साल 1974 में आज ही के दिन हुआ था.
1. महेश ने 12 ग्रैंड स्लैम, 4 मेन्स सिंगल्स और 8 मिक्स डबल्स अपने नाम किए.
2. भूपति और लिएंडर पेस पहली जोड़ी थी जिसने चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.
3. 1995 से 2006 के बीच भारत की ओर से 46 डेविस कप खेले जिनमें 28 में जीत हासिल की.
4. 26 अप्रैल 1999 में भूपति और पेस की जोड़ी दुनिया की नंबर एक डबल टीम बनी.