मलेशियाई एयरलाइंस का MH17 विमान करीब 300 लोगों के साथ आज ही आसमां में मिटा दिया गया था.
1. मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या MH17 को 2014 में 17 जुलाई के दौरान मार गिराया गया था.
2. यह विमान नीदरलैंड्स में एम्सर्टडम से मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर जा रहा था.
3. विमान उस वक्त पूर्वी उक्रेन में था, जब डोनबास में जारी जंग के दौरान रूस समर्थन बागियों ने सतह से हवा में मारी जाने वाली मिसाइल से हमला किया था.
4. इस हमले में सभी 283 मुसाफिर और चालक दल के 15 सदस्य मारे गए थे.
5. चार महीने पहले मलेशिय एयरलाइंस का एक विमान लापता हो गया था, जिसमें 239 लोग मारे गए. यह साल बेहद दुखद रहा.
6. विमान में सबसे ज्यादा यात्री नीदरलैंड के थे, जबकि मलेशियाई मूल के 44 लोग मारे गए.