scorecardresearch
 

आज ही पहली बार की गई थी मोबाइल से कॉल...

मोबाइल फोन आज हम सब की जरूरत बन गया है. 43 साल पहले आज ही के दिन पहली बार मोबाइल कॉल की गई थी. जानते है पहली मोबाइल कॉल के बारे में...  

Advertisement
X
 Martin Cooper with first mobile phone
Martin Cooper with first mobile phone

आज बिना मोबाइल के कोई नहीं रह सकता. जिस मोबाइल फोन को आप और हम दिन-रात सीने से लगाए रहते हैं, उससे आज ही के  दिन पहली कॉल की गई थी. 43 साल पहले मोटोरोला के कर्मचारी मार्टिन कूपर ने पहली कॉल की थी. मोबाइल के इतिहास में आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है. जानिए इससे जुड़ी खास बातें... 

Advertisement

1. आज भले ही हल्के और स्लिम फोन आ गये हैं लेकिन जिस मोबाइल से पहली कॉल की गई थी उसका वजन 1.1 किलोग्राम था. साथ ही यह मोबाइल 13 सेमी मोटा और 4.45 सेमी चौड़ा था. जिसकी तुलना ईंट या जूते से की जाती थी.

ये है वो शख्स जिसके सामने झुकता है 'आसमां'

2. जहां आज के मोबाइल चार्ज होने पर 15 से 20 मिनट का समय लेता है और 1 से 2 दिन तक चल जाता है, वहीं दुनिया के पहले मोबाइल को 10 घंटे चार्ज करने के बाद के बाद भी वह सिर्फ 20 मिनट तक ही चल पाता था.

3. इसकी बैट्री का वजन आज की तुलना में चार से पांच गुना ज्यादा था.

इस गांव का हर आदमी 24 घंटे रहता है पानी में, जानिये क्यों...

Advertisement

4. मोटोरोला के कर्मचारी मार्टिन कपूर ने पहली कॉल न्यूयॉर्क से न्यू जर्सी की गई थी.

5. ये डायना TAC मोटोरोला का प्रोटोटाइप आधारित पहला कमर्शियल था.

जब अंतरिक्ष से इंदिरा गांधी को बताया- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा

6. मार्टिन कपूर को मोबाइल फोन का पितामाह माना जाता है. 

स्‍त्रोत: न्‍यूजफिलिक्‍स

Advertisement
Advertisement