scorecardresearch
 

ऐसी शख्सियत जिसे पूरी दुनिया मदर के तौर पर जानती है...

दुनिया के पांच अलग-अलग देशों की नागरिकता रखने वाली और मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्थापक मदर टेरेसा साल 1910 में 26 अगस्त के रोज ही पैदा हुई थीं.

Advertisement
X
Mother Teresa
Mother Teresa

Advertisement

आज दुनिया में और खास तौर से भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसा ही कोई होगा जो मदर टेरेसा के नाम और कृत्य से वाकिफ न हो. उन्होंने अपनी पूरा जिंदगी दूसरों की सेवा में समर्पित कर दिए. हालांकि उन पर मिशनरीज के मिशन के प्रचार-प्रसार के भी आरोप लगते रहे हैं. उनका जन्म साल 1910 में 26 अगस्त के रोज ही हुआ था.

1. उनके द्वारा स्थापित संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी आज 123 मुल्कों में सक्रिय है. इसमें कुल 4,500 सिस्टर हैं.

2. उनके पास 5 देशों की नागरिकता अलग-अलग वक्त पर रही. इनमें ऑटोमन, सर्बिया, बुल्गेरिया, युगोस्लाविया और भारत शामिल रहे.

3. उनके बचपन का नाम Aneze Gonxhe Bojaxhiu था. इसका मतलब छोटा फूल होता है.

4. उन्होंने साल 1948 में कलकत्ता में काम शुरू किया और नन के परिधान के बजाय नीले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहननी शुरू की.

Advertisement

5. उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार, भारत रत्न, टेम्पटन प्राइज, ऑर्डर ऑफ मेरिट और पद्म श्री से नवाजा गया.

6. वे कहती थीं कि जख्म भरने वाले हाथ प्रार्थना करने वाले होंठ से कहीं ज्यादा पवित्र हैं.

Advertisement
Advertisement