scorecardresearch
 

जानें उत्तरकाल के मुगल सम्राटों के बारे में

उत्तरकालीन मुगल शासक और क्षेत्रीय राज्य उत्तरकालीन मुगल शासक औरंगजेब के बाद जो भी मुगल शासक बने, वे ज्यादा योग्य नहीं थे. इसलिए मुगल साम्राज्य का पतन प्रारभ हो गया.

Advertisement
X

उत्तरकालीन मुगल शासक और क्षेत्रीय राज्य उत्तरकालीन मुगल शासक औरंगजेब के बाद जो भी मुगल शासक बने, वे ज्यादा योग्य नहीं थे. इसलिए मुगल साम्राज्य का पतन प्रारभ हो गया.

Advertisement

(1) उत्तराधिकार युदध् मे गुरू गोबिन्द सिंह ने बहादुरशाह का साथ दिया था.

(2) बहादुरशाह का पूर्व नाम मुअज्जम था.

(3) बहादुरशाह को शाह-वे-खबर के उपनाम से पुकारा जाता था.

(4) जहांदरशाह ने अपने शासन में लाल कुमारी नाम की वेश्या को हस्तक्षेप करने का आदेश दे रखा था.

(5) मुगलकालीन इतिहास मे सैयद बन्धु हुसैन अली खाँ एवं अब्दुलला खॉ को शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है.

(6) जहांदार को लम्पट मुर्ख भी कहा जाता थी.

(7) फर्रूखसियर को मुगल वंश का घृणित कायर कहा गया है.

(8) सुन्दर युवतियों के प्रति अत्याधिक रूझान के कारण मुहम्मदशाह को रंगीन बादशाह कहा जाता था.

(9) तुरानी सैनिक हैदरबेग ने 9 अक्टूबर, 1720 ई. को सैय्यद बन्धु हुसैन अली खां की हत्या कर दी.

(10) नादिर शाह लगभग 70 करोड़ रूपए की धनराशि और शाहजहाँ का बनवाया हुआ तख्ते ताऊस (peacock throne) और कोहिनूर हीरा लेकर फ़ारस वापस लौट गया. तख्ते ताऊस (मयूर सिंहासन) पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक मुहम्मदशाह था.

(11) शाह आलम-2 (अली गौहर) के शासन काल में 1803 ई. में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया.

(12) पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 ई. में मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली की सेना के बीच हुआ. इस युद्ध में मराठों की हार हुई थी.

(13) गुलाम कादिर खाँ ने 1806 ई. को शाहआलम-2 की हत्या करवा दी.

(14) बहादुरशाह-2 (जाफर) अंतिम मुगल सम्राट् था.

(15) 1857 ई. की क्रांति में भाग लेने के कारण अंग्रेजों  बहादुरशाह जफार को बंदी बना लिया गया एवं रंगून भेज दिया.

(16) अहमदशाह अब्दाली का वास्तविक नाम अहमद खाँ था. इसने आठ बार भारत पर आक्रमण किया.

                          उत्तरकालीन मुगल सम्राट् 

Advertisement

 बहादुर शाह  

  1707-1712 ई.

जहाँदार शाह 

1712-1713 ई.

फर्रूखसियर

1713-1719ई.

मुहम्मदशाह

1719-1748ई.

अहमदशाह

1748-1754 ई.

आलमगीर-2

1754-1759 ई.

शाह आलम-2

1759-1806 ई.

अकबर-2 

1806-1837ई.

बहादुरशाह जफर

1837-1857 ई.


           मुगलों से स्वतंत्र होने वाले राज्य एवं संस्थापक  

अवध

सआदत खां

हैदराबाद

चिनकिलिच खां या निजाम-उल-मुल्क आसफ जाह

रूहेलखंड 

वीर दाऊद एवं अली मुहम्मद खां

बंगाल

मुर्शिदकुली खां

कर्नाटक  

सादुतुल्ला खां

भरतपुर 

जूरामन एवं बदन सिंह


नोटः मुगल सम्राट मुहम्मद शाह ने सआदत खां को बुरहान-उल-मुल्क की उपाधि दी. सआदत खॉं का असली नाम मीर मुहम्मद अमीन था.

Live TV

Advertisement
Advertisement