मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है. वहीं पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी सच्चाई को सामने लाते हैं. आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है. देश में हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) मनाया जाता है. यह दिन प्रेस की आजादी और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है. इस दिन ही भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) ने कार्य करना शुरू किया था.
पीएम मोदी ने दी बधाई
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट के जरिए बधाई दी है. जहां मोदी ने मीडिया को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा कि 'मीडिया का काम बेजुबानों को जुबान देना है', 'राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर मीडिया के मेरे सभी मित्रों को बधाई. मोदी जी ने आगे लिखा एक स्वतंत्र प्रेस एक जीवंत लोकतंत्र की नींव है. हम सभी प्रकारों में प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 125 करोड़ भारतीयों की कौशल, ताकत और रचनात्मकता दिखाने के लिए हमारी मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जा सकता है. 'स्वच्छ भारत मिशन' में मीडिया का योगदान रहा है.My greetings to all friends in the media on National Press Day. I appreciate the hardwork of our media, especially the reporters & camerapersons, who tirelessly work on the ground and bring forth various news that shapes national as well as global discourse.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2017
The role of the media in giving voice to the voiceless is commendable. Over the last three years, the media has added great strength to ‘Swachh Bharat Mission’ and effectively furthered the message of cleanliness.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2017
वहीं सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा, 'राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं'. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाने जाने वाले, एक जीवंत प्रेस हमारी लोकतांत्रिक जड़ों को मजबूत करने में सहायक है.In this day and age we are seeing the rise of social media and news being consumed through mobile phones. I am sure these advancements will further the reach of the media and make the media space even more democratic and participative.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2017
बता दें, नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यवर्धन सिंह राथौड़, मनोज सिन्हा, डॉ. महेश शर्मा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मीडिया को बधाई दी.On National Press Day, greetings to all media personnel. Best known as the fourth pillar of democracy, a vibrant and free press is instrumental in strengthening our democratic roots. Let us commit ourselves to using freedom of press responsibly & objectively.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 16, 2017
जानें क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रेस दिवस
प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा और पत्रकारिता में उच्च आदर्श से एक 'प्रेस परिषद' की कल्पना की थी. जिसके बाद 4 जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नवंबर 1966 से अपना कार्य शुरू किया. जिसके बाद तब से लेकर आज तक हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.