scorecardresearch
 

New Year 2022: जानिए 1 जनवरी को क्यों मनाया जाता है न्यू ईयर, ये है नए साल का इतिहास

New Year 2022: ग्रिगोरियन कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है और साल का अंत दिसंबर में क्रिसमस के गुजरने के बाद होता है. इस कैलेंडर में क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसंबर को निश्चित हो गया.

Advertisement
X
History Of New Year Celebration
History Of New Year Celebration
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1582 में शुरू किया गया ग्रिगोरियन कैलेंडर
  • सूर्य-चंद्र चक्र की गणना के आधार पर बनते हैं कैलेंडर

New Year 2022: साल 2021 के खत्म होने के काउंटडाउन के साथ नए साल का इंतजार है. पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जाता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि 01 जनवरी को ही न्यू ईयर क्यों मनाया जाता है.आइए जानते हैं नए साल का इतिहास

Advertisement

जिस न्यू ईयर को 01 जनवरी से मनाते हैं वह असल में ग्रिगोरियन कैलेंडर का नया साल है. इसके अलावा भी बहुत सारे और कैलेंडर भी चलन में हैं. मगर पूरी दुनिया में ग्रिगोरियन कैलेंडर के अनुसार ही नया साल मनाया जाता है. इस कैलेंडर की शुरुआत 1582 में हुई थी. इस कैलेंडर से पहले रूस का जूलियन कैलेंडर प्रचलन में था. इस कैलेंडर में 10 महीने होते थे तथा कैलेंडर के हिसाब से क्रिसमस एक दिन नहीं आता था. क्रिसमस का एक दिन निश्चित करने के लिए 15 अक्टूबर 1582 को अमेरिका के एलॉयसिस लिलिअस ने ग्रिगोरियन कैलेंडर शुरू किया.

ग्रिगोरियन कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है, और साल का अंत दिसंबर में क्रिसमस के गुजरने के बाद होता है. इस कैलेंडर में क्रिसमस हर वर्ष 25 दिसंबर को निश्चित हो गया.

Advertisement

किसी भी कैलेंडर को सूर्य चक्र या चंद्र चक्र की गणना पर आधारित बनाया जाता है. चंद्र चक्र पर बनने वाले कैलेंडर में 354 दिन होते हैं. वहीं, सूर्य चक्र पर बनने वाले कैलेंडर में 365 दिन होते हैं. ग्रिगोरियन कैलेंडर सूर्य चक्र पर आधारित है. 

Advertisement
Advertisement