scorecardresearch
 

70 साल का हो गया संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ

दुनिया के सबसे अहम संघों में से एक संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ 24 अक्‍टूबर को 70 साल का हो गया है. जाने इसके बारे में कुछ और बातें...

Advertisement
X
UN
UN

Advertisement

संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ दुनिया में 193 देशों को जोड़ने वाले पुल का काम करता है. अपनी स्‍थापना के बाद से अब तक इसके माध्‍यम से दुनिया और पास आई है. इसके बारे में आज कुछ और बातें जानिए...

  • देशों के बीच शांतिपूर्ण और दोस्‍ताना ताल्‍लुकात निश्चित करने के लिए सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर के बाद इसे बनाया गया.

जानें कैसे दीवार टूटने के बाद मजबूत ताकत बना जर्मनी

  • अंग्रेजी, फ्रांसीसी, अरबी, चीनी, स्‍पेनिश और रूसी इसकी 6 आधिकारिक भाषाओं में शुमार हैं.
  • इसके सदस्‍यों की संख्‍या 193 है और इसका मुख्‍यालय अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर में है.

आओ सुनाएं तुम्‍हें मलाला की कहानी...

  • शांति और सतत विकास के अलावा अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों का सही पालन, मानवाधिकारों की सुरक्षा और मदद पहुंचाना भी इसके काम में शामिल है.
  • इसके पास जनरल असेंबली, सुरक्षा परिषद और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस जैसी कई अहम इकाइयां हैं.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Live TV

Advertisement
Advertisement