8 मार्च 2014 को मलेशिया की राजधानी कुआलालमंपुर से चीन की राजधानी बीजिंग जा रहा मलेशिया एरयलाइंस का विमान MH370 लापता हो गया था. काफी खोज-पड़ताल के बाद भी इस जहाज का कोई पता नहीं चल पाया. इस जहाज के बारे में लोगों ने अब कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. जानिए इस जहाज से संबंधित महत्वपूर्ण बातें:
1. हादसे के समय इस विमान में 239 मुसाफिर सवार थे, जिनमें चालक दल के 12 सदस्य शामिल हैं.
2. दुर्घटना का शिकार हुआ विमान बोइंग 777-2एच6आर ने 53,460 उड़ान घंटे और 7,525 टेकऑफ लैंडिंग देखी थीं. मलबा ढूंढने के लिए 1,20,000 वर्ग किलोमीटर इलाके में तलाशी अभियान छेड़ा गया. इसमें ड्रोन और सोनर इक्विपमेंट इंस्तेमाल किए गए.
3. जुलाई, 2015 को तलाशी वाले इलाके से 3700 किलोमीटर फासले पर इस विमान का फ्लेपरोन पाया गया.
4. विमान से सुने गए अंतिम शब्द 'Goodnight Malaysian three seven zero' था.
5. विमान के लापता होने में कोरिया/रूस/ एलियन के शामिल होने की बात कही जाती है.