जानें फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर से जुड़े ये फैक्ट:
1. ऑस्कर ट्राफी का वजन 3 किलो के करीब होता है.
2. रेड कार्पेट की लंबाई 152.4 मीटर होती है.
3. 3300 सीट वाले डॉल्बी थियेटर में इस बार के समारोह का आयोजन किया गया है.
4. 1959 में हुआ 31वां ऑस्कर समारोह अब तक का सबसे छोटा समरोह था, जिसकी अवधि 1 घंटा और 40 मिनट थी.
5. ऑस्कर की 50 ट्रॉफी तैयार करने में एक महीने का समय लगता है.
6. 24 ऑस्कर जीतने का खिताब वॉल्ट डिजनी के नाम है.
7. टैटम ओनील ऑस्कर जीतने वाले सबसे युवा कलाकार थे.
8. मेरिल स्ट्रीप, सबसे ज्यादा बार ऑस्कर के लिए नामित होने वाली अभिनेत्री हैं. वे अबतक 19 बार नॉमिनेट हो चुकी हैं.
9. ऑस्कर का नाम एकेडमी के एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री मार्ग्रेट हैरिक की बदौलत मिला. माग्रेट ने अपने पति हर्मन ऑस्कर नेल्सन के नाम पर इसे रखा था.
10. 1972 में ऑस्कर मिलने पर चार्ली चैपलिन का सबसे लंबे वक्त (5 मिनट) तक तालियां बजाकर सम्मान किया गया था.