हमारी दुनिया में लोग जब सामान्य लोगों को जीने नहीं देते तो सोचिए कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के साथ क्या होता होगा, लेकिन फिर फिलिप पिनेल 20 अप्रैल 1745 में पैदा हुए और सब-कुछ पहले सा नहीं रहा.
1. वे एक फ्रांसीसी फिजिशियन थे और उन्हें खास तौर से मानसिक रोगियों को देखभाल मुहैया कराने की शुरुआत करने वाला कहा जाता है.
2. उन्होंने साल 1809 में एक मामले का ब्यौरा दिया, इसे शिजोफ्रेनिया (मानसिक रोग) का पहला दस्तावेज माना जाता है.
3. उन्होंने मेंटल डिस्ऑर्डर के प्रकार और उनके इलाज की अहम जानकारी दुनिया को मुहैया करायी.
4. मेडिकल साइंस में केस हिस्ट्री रखने की शुरुआत भी उन्होंने ही की थी.
5. उनकी 'ट्रीटाइज ऑन इनसेनिटी' को आधुनिक मनोचिकित्सा का आधार माना जाता है.
सौजन्य: NEWSFLICKS