scorecardresearch
 

एक ऐसा व्यक्ति जो मानसिक रोगियों को मुख्य धारा में ले आया

आज फिलिप पिनेल नामक फ्रांसीसी फिजिशियन का जन्मदिन है, उन्हें मानसिक रोगियों को मुख्यधारा में लाने का श्रेय दिया जाता है.

Advertisement
X
Philippe Pinel
Philippe Pinel

Advertisement

हमारी दुनिया में लोग जब सामान्य लोगों को जीने नहीं देते तो सोचिए कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के साथ क्या होता होगा, लेकिन फिर फिलिप पिनेल 20 अप्रैल 1745 में पैदा हुए और सब-कुछ पहले सा नहीं रहा.

1. वे एक फ्रांसीसी फिजिशियन थे और उन्हें खास तौर से मानसिक रोगियों को देखभाल मुहैया कराने की शुरुआत करने वाला कहा जाता है.

2. उन्होंने साल 1809 में एक मामले का ब्यौरा दिया, इसे शिजोफ्रेनिया (मानसिक रोग) का पहला दस्तावेज माना जाता है.

3. उन्होंने मेंटल डिस्ऑर्डर के प्रकार और उनके इलाज की अहम जानकारी दुनिया को मुहैया करायी.

4. मेडिकल साइंस में केस हिस्ट्री रखने की शुरुआत भी उन्होंने ही की थी.

5. उनकी 'ट्रीटाइज ऑन इनसेनिटी' को आधुनिक मनोचिकित्सा का आधार माना जाता है.

सौजन्य: NEWSFLICKS

 

Advertisement
Advertisement