सारे देशों के झंडे संबंधित देश के आन-बान-शान के प्रतीक होते हैं. ऐसा ही हमारे तिरंगे के साथ भी है, मगर ऐसा कम ही लोगों को पता है कि इसे पिंगाली वैंकय्या नामक शख्स ने डिजाइन किया था. उनका जन्म साल 1876 में 2 अगस्त के रोज हुआ था.
1. पिंगाली 19 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश आर्मी से जुड़े और अफ्रीका में एंग्लो-बोएर जंग में हिस्सा लिया. वहां वे महात्मा गांधी से मिले.
2. वो जियोलॉजी में डॉक्ट्रेट थे और हीरे के खनन में विशेषज्ञता भी हासिल थी. इस वजह से उन्हें डाममंड वैंकय्या नाम दिया गया.
3. उन्हें उर्दू और जापानी समेत कई तरह की भाषाओं का अच्छा ज्ञान था.
4. साल 1921 में पिंगाली ने केसरिया और हरा झंडा सामने रखा. जालंधर के लाला हंसराज ने इसमें चर्खा जोड़ा और गांधीजी ने सफेद पट्टी जोड़ने का सुझाव दिया.