राजा हरिश्चंद्र फीचर फिल्म आज ही हुई थी रिलीज
भारत की पहली फुल लेंथ फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र को आज ही रिलीज किया गया था.
X
- नई दिल्ली,
- 03 मई 2016,
- (अपडेटेड 03 मई 2016, 1:46 PM IST)
राजा हरिश्चंद्र को हमारे देश के पहले फुल लेंथ फीचर फिल्म के तौर पर जाना जाता है, यह फिल्म 3 मई के रोज साल 1913 में रिलीज हुई थी.
- इस फिल्म में महारानी तारामती का किरदार एक पुरुष कलाकार ने अदा किया था.
- इस फिल्म के निर्माण में कुल 7 महीने और 21 दिन का वक्त लगा था.
- इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार दादासाहेब फाल्के ने किया था.
- इस फिल्म का प्रचार उन दिनों "57,000 तस्वीरों से तैयार परफॉर्मेंस, दो मील लंबी पिक्चर. सब कुछ तीन आना में" वाले विज्ञापन के जरिए किया गया था.
- इसे भारत की बेहद खास और पहली मराठी फिल्म होने का दर्जा भी प्राप्त है.
सौजन्य: NEWSFLICKS