scorecardresearch
 

एक अभिनेता जिसने सियासत में भी जलवे बिखेरे...

रेडियो से अपने करियर की शुरुआत करने और फिल्मी दुनिया में अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाले सुनील दत्त सियासी गलियारों के बीच भी खासे चर्चित रहे. साल 2005 में वे आज ही के रोज दुनिया से रुखसत हुए थे.

Advertisement
X
Sunil Dutt
Sunil Dutt

Advertisement

सुनील दत्त भारत के उन चुनिंदा अभिनेताओं में रहे हैं जिनका एक्टिंग और सियासी करियर हमेशा लोगों के बीच चर्चित रहा. सियासत में भी वे समान रूप से सक्रिय रहे और बहुतों के लिए उम्मीद की किरण बने रहे. साल 2005 में 25 मई के रोज ही वे दुनिया से रुखसत हो लिए थे.

1. उनका असल नाम बलराज दत्त था.

2. फिल्मों में कदम रखने से पहले वे रेडियो सेलोन की हिंदी सर्विस में काफी मशहूर हुए थे.

3. उनके सफल फिल्मों में मदर इंडिया, यादें, मुझे जीने दो, पड़ोसन, मेरा साया और 36 घंटे को प्रमुखता से शुमार किया जाता है.

4. बंटवारे के वक्त हिंदू-मुस्लिम दंगों में उन्होंने मुस्लिम दोस्त याकूब के पूरे परिवार को बचाया.

5. उन्होंने साल 1955 में आई फिल्म रेलवे प्लेटफॉर्म से फिल्मी करियर शुरू किया था.

Advertisement

6. वे मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से पांच बार सांसद चुने गए थे.

Advertisement
Advertisement