scorecardresearch
 

Swami Vivekananda: यहां पढ़ें- विवेकानंद का शिकागो भाषण, जब कहा था- 'भाइयों और बहनों', बजती रहीं तालियां

Swami Vivekananda Birth Anniversary: हिंदू धर्म के लिए विवेकानंद ने शिकागो भाषण में कही थी ये बातें.. यहां पढ़ें पूरा भाषण

Advertisement
X
 Swami Vivekananda Birth Anniversary
Swami Vivekananda Birth Anniversary

Advertisement

Swami Vivekananda Birth Anniversary: आज स्वामी विवेकानंद का 156वां जन्मदिन है. भारत में उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.  स्वामी विवेकानंद का मूल नाम नरेंद्रनाथ दत्त था, उनका जन्म  12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था.

जब भी स्वामी विवेकानंद की बात आती है तो उनके उस भाषण का ज्रिक जरूर होता है, जिसके बाद सभागार कई मिनटों तक तालियों की गूंज हर तरफ गूंजती रही.

126 साल पहले स्वामी विवेकानंद ने अमरीका के शिकागो की धर्म संसद में साल 1893 में ये भाषण दिया था. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'मेरे अमेरिकी भाइयो और बहनों' कहकर की थी. आइए जानते हैं उनके उस यादगार भाषण के बारे में....

- अमेरिका के बहनों और भाइयों, आपके इस स्नेहपूर्ण और जोरदार स्वागत से मेरा हृदय अपार हर्ष से भर गया है और मैं आपको दुनिया की प्राचीनतम संत परम्परा की तरफ से धन्यवाद देता हूं. मैं आपको सभी धर्मों की जननी की तरफ से धन्यवाद देता हूं और सभी जातियों, संप्रदायों के लाखों, करोड़ों हिन्दुओं की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisement

यूथ को नहीं पता, क्यों मनाते हैं यूथ डे और कौन हैं विवेकानंद

- मेरा धन्यवाद कुछ उन वक्ताओं को भी है, जिन्होंने इस मंच से यह कहा कि दुनिया में सहनशीलता का विचार सुदूर पूरब के देशों से फैला है. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं, जिसने दुनिया को सहनशीलता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया. हम सिर्फ सार्वभौमिक सहनशीलता में ही विश्वास नहीं रखते, बल्कि हम विश्व के सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं.

- मुझे गर्व है कि मैं उस देश से हूं जिसने सभी धर्मों और सभी देशों के सताए गए लोगों को अपने यहां शरण दी. मुझे गर्व है कि हमने अपने दिल में इसराइल की वो पवित्र यादें संजो रखी हैं जिनमें उनके धर्मस्थलों को रोमन हमलावरों ने तहस-नहस कर दिया था और फिर उन्होंने दक्षिण भारत में शरण ली. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे धर्म से हूं जिसने पारसी धर्म के लोगों को शरण दी और लगातार अब भी उनकी मदद कर रहा है.

सफलता पाने के लिए याद कर लेनी चाहिए विवेकानंद की ये 10 बातें

- भाइयों, मैं आपको एक श्लोक की कुछ पंक्तियां सुनाना चाहूंगा, जिन्हें मैंने बचपन से स्मरण किया और दोहराया है और जो रोज़ करोड़ों लोगों द्वारा हर दिन दोहराया जाता है - 'रुचिनां वैचित्र्यादृजुकुटिलनानापथजुषाम... नृणामेको गम्यस्त्वमसि पयसामर्णव इव...' इसका अर्थ है - जिस तरह अलग-अलग स्रोतों से निकली विभिन्न नदियां अंत में समुद्र में जाकर मिल जाती हैं, उसी तरह मनुष्य अपनी इच्छा के अनुरूप अलग-अलग मार्ग चुनता है, जो देखने में भले ही सीधे या टेढ़े-मेढ़े लगें, परंतु सभी भगवान तक ही जाते हैं.

Advertisement

- सांप्रदायिकताएं, कट्टरताएं और इनकी भयानक वंशज हठधर्मिता लंबे समय से पृथ्वी को अपने शिकंजों में जकड़े हुए हैं. इन्होंने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया है. कितनी ही बार यह धरती खून से लाल हुई है, कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है और न जाने कितने देश नष्ट हुए हैं. अगर ये भयानक राक्षस न होते, तो आज मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होता, लेकिन अब उनका समय पूरा हो चुका है.

- मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस सम्मेलन का शंखनाद सभी हठधर्मिताओं, हर तरह के क्लेश, चाहे वे तलवार से हों या कलम से, और सभी मनुष्यों के बीच की दुर्भावनाओं का विनाश करेगा.

Advertisement
Advertisement