scorecardresearch
 

समंदर में समा चुके रहस्यमयी शहर

जानिए समंदर में समां चुकीं ऐसी पांच जगहों के बारे में जो कभी गौरवशाली इतिहास का हिस्सा हुआ करतीं थीं.

Advertisement
X
Sea
Sea

जानिए समंदर में समां चुकीं ऐसी पांच जगहों के बारे में जो कभी गौरवशाली इतिहास का हिस्सा हुआ करतीं थीं.

Advertisement


अलेक्जेंड्रिया

कहां: मिस्र
क्यों हैं चर्चित: भयानक भूकंप के कारण 1500 साल पहले सिकंदर का शहर अलेक्जेंड्रिया समुद्र में समां गया था. पानी में मौजूद खंडहर इसकी विरासत की कहानी बयां करते हैं.



खंभात का खोया शहर

कहां: खंभात की खाड़ी, भारत
क्यों हैं चर्चित: 2002 में नेशनल इंस्ट‌िट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञों ने 9500 साल पहले दफ़्न हुए इस शहर को खोजा था. गुजरात तट के नज़दीक मानव जाति के अवशेष और वास्तुकला से समृद्ध ये शहर अपने आप में कई राज़ समाए है. बाद में इस खोज पर विवाद भी ह‌ुआ था.


 योनगुनी-ज‌िमा
कहां: जापान
क्यों है ख़ास: समंदर में मौजूद इन पिरामिडों की खोज कुछ साल पहले एक टूरिस्ट गाइड ने की थी. ज‌िस पर काफी बवाल भी हुआ था. यहां इनकी मौजूदगी एक सांस्कृतिक विरासत की ओर इशारा करती है.



हेरास्लोइन

कहां: मिस्र
क्यों है ख़ास: इतिहासकार हेरोटोडस के मुताबिक ये शहर बेइंतहा दौलत के लिए मशहूर था लेकिन 1200 साल पहले ये शहर पानी में समां गया. गोताखोरों ने इसके एक दशक पहले इसके खजाने को ढूंढ निकाला था.

Advertisement



शी चेंग

कहां: झेजियांग, चीन
क्यों है ख़ास: 1959 में जल विद्युत परियोजना में बनाई कृत्रिम झील की बाढ़ से 1300 साल पुराना ये जलमग्न हो गया. हैरानी की बात है कि आज भी इस शहर के खंडहर पानी में सही स्थिति में मौजूद हैं.

सौजन्य: NEWSFLICKS


Live TV

Advertisement
Advertisement