scorecardresearch
 

जानें जिंदगी बचाने वाले रेड क्रॉस के बारे में

दुनिया में जहां कहीं मौत नाच रही होती है, वहां ज़िंदगी बचाने के लिए रेडक्रॉस के लोग पहुंचते हैं...सलाम है! इसकी स्‍थापना साल 1864 में 22 अगस्‍त को हुई थी.

Advertisement
X
The International Red Cross
The International Red Cross

Advertisement

दुनिया में जहां कहीं मौत नाच रही होती है, वहां ज़िंदगी बचाने के लिए रेडक्रॉस के लोग पहुंचते हैं...सलाम है! इसकी स्‍थापना साल 1864 में 22 अगस्‍त को हुई थी.

1. स्विस बैंकर हेनरी दुनेंट ने रेड क्रॉस को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई.

2. इस संस्‍था को साल 1917, 1944, 1963 को नोबेल शांति पुरस्‍कार से नवाजा गया.

3. दुनिया भर में इसके तहत 9.7 करोड़ वॉलेंटियर कर्मचारी और सहायक हैं.

4. 12 देश और रियासतों ने जिनेवा कनवेंशन पर दस्‍तखत किए, जिसके तहत दिशा-निर्देश तय किए गए.

5. ये संस्‍था जंग के दौरान मानवीयता से जुड़े कदम उठाने के लिए पहचानी जाती है.

Advertisement
Advertisement