आज़ादी मिली, तो दर्द भी...15 अगस्त से दो महीने पहले कांग्रेस ने आज ही के दिन माउंटबेटन प्लान को स्वीकार किया था...
1. भारतीय नेशनल कांग्रेस ने भारत के बंटवारे की योयना को स्वीकार कर लिया.
2. 15 जून को माउंट प्लान पारित कर दिया गया और कांग्रेस के सदस्यों ने बंटवारे के फैसले को स्वीकार किया.
3. मुस्लिम बहुल पश्चिम पंजाब पाकिस्तान बन गया, जबकि हिंदू बहुसंख्यक पश्चिम बंगाल भारत में रहा.
4. मुस्लिम बहुल पूर्वी बंगाल पाकिस्तान बना जो बाद में आजाद होकर बांग्लादेश बना गया.
5. रेडक्लिफ लाइन के आधार पर भारत को दो हिस्सों में बांटने पर सहमति बनी थी. ये जिम्मा सीमा आयोग ने संभाला था.
6. आजादी के वक्त कई स्वतंत्र रियासतें भारत में थी, जो बाद में उसमें शामिल हुई. इसका श्रेय सरदार पटेल को जाता है.