scorecardresearch
 

इन देशों में लगे बैन के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कई देशों में लगाए गए हैं अजीब बैन. इनको जानकार आप जरूर कहेंगे मेरा भारत महान...

Advertisement
X
jeans and ponytail
jeans and ponytail

बीते कुछ सालों में हमारे देश में कई चीजों को बैन किया गया है और इन पर काफी हो-हल्ला भी हुआ है. इस लिस्ट में BBC डॉक्यूमेंट्री से लेकर बीफ और फिल्मों में किस सीन भी शामिल रहे.

इन बातों से अगर आप चिढ़ गए हैं तो दुनिया में दूसरे देशों में लगे इन हैरान कर देने वाले बैन के बारे में जानें. इनको जानकर आप जरूर कह उठेंगे, मेरा देश महान...

Advertisement

यहां बैन है ब्लू जींस!
उत्तरी कोरिया और अमेरिका की दुश्मनी जगजाहिर है या कहें कि इससे बेहतर तो भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हैं. उत्तरी कोरिया के मुताबिक, ब्लू जींस प्रतीक के तौर पर अमेरिका से जुड़ी है इसलिए वहां इस पर बैन है. ब्लू के अलावा किसी भी रंग की जींस पहनी जा सकती है. अगर अभी भी यकीन न आए तो किम जोंग की कुछ कहानियां पढ़ लीजिए. मामला समझ आ जाएगा.

US में किंडर नहीं चलेगा!
दुनिया भर में किंडर बच्चों की पहली पसंद है. मां-बाप की तनख्वाह का हिस्सा इसमें खर्च होता है. लेकिन अमेरिका में मां-बाप को इसकी फिक्र ही नहीं है क्योंकि वहां सरकार ने इस पर बैन लगा रखा है. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र ऐसा कदम उठाया गया, ताकि यह उनके गले में न फंसे. यहां तक कि दूसरे देशों से लोग अगर इसे लेकर अमेरिका जाते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जाता है.

Advertisement

लड़कों की चोटी, न भाई न!
लड़कियों में बेशक बालों की चोटी बनाने का क्रेज़ नहीं रहा लेकिन लड़के आजकल ऐसा काफी करते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे लोग शुक्र मनाएं कि वो भारत या दूसरे देशों में हैं क्योंकि ईरान में ऐसा करना बैन है. वहां के प्रशासन ने इसे गलत हेयरस्टाइल करार देते हुए इस पर बैन लगा दिया है.

नो सेंटर फ्रेश और बूमर!
च्यूइंग गम चबाने के शौकीन हैं तो अपनी ‌विश लिस्ट से सिंगापुर का नाम हटा लीजिए. ऐसा ‌इसलिए क्योंकि वहां च्यूइंग गम पर बैन है. सिर्फ दवाई के रूम में च्यूइंग गम चबाने की आज़ादी है, वाे भी अगर आपको डॉक्टर ने सलाह दी है तो. साल 1992 से सिंगापुर में ये बैन कायम है

होंठ हिलाना मना है!
बैन तो आपने कई सुने होंगे लेकिन तुर्केम‌िस्तान की कहानी सुनकर कहेंगे कि ये क्या बात हुई? दरअसल वहां 'असली संस्कृति' को बचाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति स्पारमूरत नियाज़ोव ने लिप सिंग‌िंग या कराओके (गाने की एक कला) पर बैन लगा दिया. साथ ही वहां ओपेरा और बैलेट को गैर-ज़रूरी मानते हुए इस पर रोक लगा दी गई थी.

रेड बुल को रेड कार्ड!
हमारे देश में जहां रेडबुल खुलकर पी जाती है वहीं, फ्रांस ने साल 2008 में उस पर रोक लगा दी थी. फ्रांस ने रेडबुल में टैरेन केमिकल मिलने पर बैन लगा दिया था.

Advertisement

आधी रात के गेम बंद!
वीडियो गेम की गंदी लत से बचाने के लिए दक्षिण कोरिया ने साल 2011 में आधी रात के बाद बच्चों के वीडियो गेम खेलने पर रोक लगा दी है. रोक रात 12.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक है. वैसे बच्चों की सेहत और उनकी सही परवरिश के लिए य‍ह बैन सही भी है.

डांस करेगी न, न, न!
क्लब जाएं और डांस भी न करें, ऐसा कैसे संभव है. लेकिन जापान में वाकई ऐसा है. जापान के बड़े शहरों की नाइट लाइफ काफी मशहूर है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वहां नाइट क्लब में डांस पर पाबंदी है (आंशिक तौर पर). दरअसल नैतिकता कायम रखने के लिए इस बैन को साल 1948 में अस्तित्व में लाया गया. 2020 टोक्यो ओलंपिक के मद्देनज़र कानून न‌िर्माता इसे अच्छी तरह से लागू करने का मन बना रहे हैं.

सौजन्‍य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement