टीपू सुल्तान को दक्षिण भारत के दिग्गज बादशाहों में शामिल किया जाता है. उनका इंतकाल 4 मई के रोज साल 1799 में हुआ था. कहा जाता है कि उन्होंने एक कटार से बाघ को मार गिराया था, जिसके बाद उन्हें टाइगर ऑफ मैसूर कहा जाने लगा.
1. उनका एक नाम फतह अली खान भी था. वे हैदर अली के पुत्र थे जिन्होंने अंग्रजों से जम कर लोहा लिया था.
2. टीपू ने अपने शासन काल में नए सिक्के और कैलेंडर चलाए साथ ही कई हथियारों के आविष्कार भी किए.
3. टीपू ने लैंड रेवेन्यू सुधार के साथ-साथ मैसूर सिल्क उद्योग को भी विस्तार देने में अहम् भूमिका निभाई.
4. उनकी एक तलवार साल 2013 में नीलाम हुई और वह तलवार 98,500 पाउंड में बिकी.
5. टीपू का कहना था कि, "हजारों साल सियार की तरह जीने से अच्छा है कि एक दिन बाघ की तरह जिया जाए".
सौजन्य: NEWSFLICKS