21वीं सदी में यदि किसी एक शख्स को आतंक का पर्याय कहा जा सकता है तो वह शख्स ओसामा बिन लादेन ही होगा. एक शख्स जिसने अभेद्य से दिखने वाले अमेरिकी साम्राज्य से टकराने का दुस्साहस किया और बदले में उसे जान गंवानी पड़ी. अमेरिका के ट्विन टावर्स नामक मशहूर इमारत पर हमले की साजिश करने वाले इस मास्टरमाइंड को अमेरिकी सुरक्षाबलों ने आज ही के दिन साल 2011 में मार गिराया था. उसे अलकायदा नामक आतंकवादी व मुस्लिम संगठन का संस्थापक माना जाता है.
जानें कैसे मारा गया ओसामा...
1. ओसामा पाकिस्तान के एबोटाबाद नामक जगह पर छिपा हुआ था, यहां अमेरिकी सुरक्षाबलों में बेहद मारक जाने वाले नेवी सील्स ने आधी रात में हमला कर दिया. यह ऑपरेशन लंबे समय तक चला और उन्होंने ओसामा को मार गिराया.
2. अमेरिकी सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में ओसामा समेत और पांच लोगों को मार गिराया, जिसमें उसका बेटा भी शामिल था.
3. इस ऑपरेशन का वीडियो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दूसरे अमेरिकी दिग्गज नेताओं ने लाइव देखा.
4. ओसामा के इस ठिकाने से उन्हें कई सीडी, डीवीडी और हार्ड ड्राइव मिले, इनमें आतंकियों से जुड़ी अहम जानकारियां थीं.
5. ओसामा को मौत के घाट उतारने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी "सीआईए" ने Operation Neptune Spear कोड नाम से मिशन चलाया था.
6. कहते हैं कि ओसामा की मौत के चौबीस घंटों के भीतर ही उसे अरब सागर में दफना दिया गया था.
सौजन्य: NEWSFLICKS