Ukraine Crisis: इस समय पूरी दुनिया की निगाहें यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव पर हैं. दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव जारी है. वहीं भारतीय दूतावास की तरफ से वहां रहे रहे छात्रों के लिए भी एक बयान जारी किया गया है. भारतीय दूतावास ने जारी बयान में कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान स्थिति चिंताजनक है, ऐसे में वहां रह रहे भारतीय, खास तौर पर छात्र वापस आने पर विचार कर सकते हैं. ये भी कहा गया है कि अभी के लिए बिना जरूरत यूक्रेन में किसी भी तरह का ट्रैवल न किया जाए. आइये जानते हैं कहां स्थित है यूक्रेन और क्या हैं इस देश की खास बातें.
क्या है भौगोलिक स्थिति
यूक्रेन यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा देश है. यहां उपजाऊ कृषि मैदान हैं और पूर्व में भारी उद्योग के बड़े हिस्से हैं. यूक्रेन के अपने पश्चिम के पड़ोसी, विशेष रूप से पोलैंड के साथ गहरे रिश्ते हैं, और यहां राष्ट्रवादी भावना प्रबल है.
कब आजाद हुआ यूक्रेन
1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद यूक्रेन ने स्वतंत्रता प्राप्त की. इस देश की सीमाएं उत्तर-पूर्व और पूर्व में रूस, उत्तर-पश्चिम में बेलारूस, पश्चिम में पोलैंड और स्लोवाकिया, दक्षिण-पश्चिम में हंगरी, रोमानिया और मोल्दोवा से लगती हैं.
राजधानी और मुद्रा
यूक्रेन का क्षेत्रफल 607,700 वर्ग किलोमीटर है. इस देश का सबसे बड़ा शहर और राजधानी कीव है. इस देश में चलने वाली मुद्रा Ukrainian Hryvnia है.
प्रमुख धर्म और भाषा
यूक्रेन का प्रमुख धर्म ईसाई है. इस देश की ऑफिशियल भाषा यूक्रेनी है. यूक्रेनी भाषा सिरिलिक (cyrilic) वर्णमाला के रूप में लिखी जाती है.
जनसंख्या और राजनीति
इस देश की कुल जनसंख्या 44.9 मिलियन है. 2019 में कॉमेडियन और अभिनेता वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी. खास बात हैं कि उन्हें राजनीति में पिछला कोई अनुभव नहीं था. वह एक टीवी शो में फिक्शनल प्रेसिडेंट का किरदार निभाते थे जिसकी लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई.
कैसा है देश का मीडिया
यूक्रेन का नेशनल मीडिया ने एक संयुक्त देशभक्ति के एजेंडे को अपनाया हुआ है. यहां प्रमुख रूसी टीवी के रिले पर प्रतिबंध है. रूसी या अलगाववादी नियंत्रण वाले क्षेत्रों में कीव समर्थक आउटलेट्स को खामोश कर दिया गया है. लोकप्रिय रूसी वेबसाइट्स और सोशल नेटवर्क पर भी प्रतिबंध है.