scorecardresearch
 

शाहजहां की बेगम मुमताज के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

जिस ताजमहल की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है. उसके बनने की वजह शाहजहां की बेगम मुमताज महल का इंतकाल साल 17 जून 1631 को हुआ था.

Advertisement
X
Mumtaz Mahal
Mumtaz Mahal

Advertisement

मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम और ताजमहल बनने की वजह बनीं मुमताज महल का इंतकाल साल 1631 में 17 जून को हुआ था...

जानिए इस बेगम की खास बातें...
1. आगरा के परिवार से आने वाली अर्जुमंद बानू बेगम (मुमताज) का निकाह 19 बरस की उम्र में खुर्रम (शाहजहां) के साथ 1612 में हुआ.

2. 1 करोड़ रुपये की मुमताज की निजी मिल्कियत शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा बेगम को सौंप दी.

3. इसके बाद शाहजहां ने मुमताज की याद में ताज महल बनाने का फैसला किया, जिसके निर्माण में 22 साल लगे.

4. 19 साल चली शाद में उनके 14 बच्चे हुए, जिनमें से 7 की उम्र में ही मौत हो गई.

5. 14वीं बच्चे (गौहरा बेगम) को जन्म देते वक्त बुरहानपुर में मुमताज का इंतकाल हुआ.

6. मुमताज की मौत ने शाहजहां को गम के अंधेरों में धकेल दिया. साल भर में उनके बाल सफेद हो गए, कमर झुक गई और चेहरे पर झुर्रियां आ गईं.

Advertisement

7. उल्का पिंड ईरोज में दो गड्ढ़ों के नाम शाहजहां और मुमताज के नाम पर रखे गए.

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement