scorecardresearch
 

जानें मौत का उपहार कांड

उपहार कांड में कई ज़िंदगियां बर्बाद हो गईं और पैसे की ताक़त के सामने कानून भी कमज़ोर पड़ गया...

Advertisement
X
Uphaar cinema fire tragedy
Uphaar cinema fire tragedy

दिल्‍ली में उपहार सिनेमा अग्निकांड साल 1997 में 13 जून को हुआ था, जिसमें कई मासूम भी मारे गए थे.

Advertisement

1. फिल्‍म बॉर्डर का शो जारी था, जब ट्रांसफॉर्मर रूम में आग लगने से लपटें फैल गईं. फिल्‍म में धमाकों की आवाज थी. दर्शकों को हादसे का पता भी देर से चला.

2. इस हादसे में 59 लोग मारे गए, जबकि 103 जख्‍मी हुए क्‍योंकि बाहर निकलने के रास्‍ते बंद थे.

3. इसके बाद सिनेमाघर के मालिक सुशील-गोपाल अंसल और 16 अन्‍य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

4. साल 2003 में दिल्‍ली ने पीडि़त के परिवारों को 25 करोड़ रुपए मुआवजा देने का आदेश सुनाया.

5. अंसल बंधुओं को दो साल कैद की सजा सुनाई गई, जिसे हाई कोर्ट ने घटाकर एक साल कर दिया.

6. साल 2015 में 19 अगस्‍त को अदालत ने 30-30 करोड़ रुपए का जुर्माना भरने पर अंसल बंधुओं को बरी करने का फैसला सुनाया.

Advertisement
Advertisement