scorecardresearch
 

... जब 130 साल पहले पहली बार बेची गई थी Coca-Cola

जो चीज 130 साल पहले केमिस्ट की दुकान पर दवा की तरह बिकी, जिसे सारी दुनिया आज Coca-Cola के नाम से जानती है.  

Advertisement
X
John Pemberton with Coca-Cola
John Pemberton with Coca-Cola

आज अगर सॉफ्ट ड्रिंक की बात की जाए तो कोका- कोला सबसे ऊपर है. आसानी से हर जगह मिलने वाली ये कोका-कोला आज ही के दिन यानी 8 मई साल 1886 को फार्मासिस्ट जॉन पेम्बरटन ने अटलांटा की जेकब फार्मेसी में पहली बार बेची थी.

Advertisement

जानते हैं आपके गले को राहत देने वाली 'Coca-Cola' के बारे में
1. Coca-Cola की खोज करने वाले जॉन पेम्बरटन अमेरिका के विद्रोही थे.

2. Coca-Cola को शुरू में वाइन के तौर पर प्रमोट किया गया था.

कॉस्‍ट्यूम‍ डिजाइन में इनका कोई तोड़ नहीं, दिलाया देश को पहला OSCAR

3. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओरिजनल Coca-Cola को वाइन के फॉर्मूले से बनाया गया था. जब इसमें से एल्कोहल निकाल दिया गया, तो इसे सेक्स पॉवर को बढ़ाने वाला ड्रिंक भी बताया गया.

4. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात से मुकर नहीं सकते कि साल 1903 तक कोका कोला में कोकेन मिलाई जाती थी. पर 1904 में कोका कोला में से कोकेन को अलग कर दिया गया.

ऑस्कर अवॉर्ड की 15 रोचक बातें

5. Coca-Cola का एक ग्लास 5 रुपये है, लेकिन लोगों के हाथों में आते आते इसका दाम कई गुना बढ़ जाता है.

Advertisement

6. Coca-Cola को बेचने के लिए सैंटा क्लॉज की ड्रेस में से पैकिंग का रंग चुराया गया था. ऐसा करने का एक ही मकसद था Coca-Cola की ज्यादा से ज्यादा बिक्री.

7. साल 1899 से पहले कोका कोला बोतलबंद नहीं थी. लेकिन 1899 से कोका कोला को बोतल में बेचा जाने लगा.

  ...वो जिन्होंने कभी नहीं की नौकरी, पर मजदूरों के लिए थी बुलंद आवाज

8. साल 1916 में कोका कोला ने बाजार में अपनी डिजाइन की गई बोतल उतारी. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

9. Coca-Cola Company के पास आज की तारिख में 400 से ज्यादा बेवरेज ब्रांड है.

10. 2003 तक Coca-Cola गैर-अल्कोहिल्क बेवरेज बनाने और ड्रिस्ट्रिब्यूट करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी थी.

11. कई सेलिब्रिटी Coca-Cola की एड में दिख चुके है. हाल ही में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और पंजाबी सिंगर दलजीत दोझांस की Coca-Cola एड लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.

12. कोका-कोलो का सबसे ज्यादा चलने वाला स्लोगन है 'Thanda Matlab Coca-Cola'

Advertisement
Advertisement