scorecardresearch
 

जब रुपये का पहला सिक्का चलन में आया...

साल 1757 में 19 अगस्त के रोज ही रुपये का पहला सिक्का बंगाल में प्रचलन में आया था. यह सिक्का  वहां के एक टकसाल में निर्मित हुआ था.

Advertisement
X
Coin
Coin

Advertisement

वैसे तो भारत में रुपये-पैसे के निर्माण की प्रक्रिया अंग्रेजों से पहले ही शुरू हो गई थी लेकिन ईस्ट इंडिया कंपनी इसे चलन में ले आई. साल 1757 में 19 अगस्त के रोज ही रुपये का पहला सिक्का बनाया गया था.

1. ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाए गए पहले सिक्के को बंगाल के मुगल प्रांत में चलाया गया.

2. बंगाल के नवाब के साथ एक संधि के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी ने साल 1757 में टकसाल बनाई थी.

3. ये टकसाल पुराने किले में ब्लैक होल के बराबर खड़ी इमारत में थी. जो वहां 1757 से 1791 तक रही.

4. साल 1757 में प्लासी के युद्ध के बाद ही भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का साम्राज्य स्थापित हुआ.

5. तब कंपनी को बिहार और बंगाल में कमाई करने के अधिकार दिए गए थे.

Advertisement
Advertisement