वैसे तो दुनिया में अखबारों का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है लेकिन हम आप सभी हिंदी प्रेमियों को इस बात से अवगत कराते चलें कि दुनिया का पहला हिंदी समाचारपत्र आज ही के दिन प्रकाशित हुआ. इस हिन्दी अखबार का प्रकाशन भारत में साल 1826 में 30 मई के रोज पहली बार हुआ था.
1. इस खास दिन को भारत में हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
2. यह साप्ताहिक अखबार सिर्फ मंगलवार के दिन छपता था.
3. उदन्त मार्तंड में खड़ी बोली और ब्रज भाषा का इस्तेमाल किया जाता था.
4. इस अखबार को पंडित कुमार शुक्ला ने शुरू किया था और पहले संस्करण की कुल 500 प्रतियां छापी गई थीं.
5. डाक के ज्यादा दाम और हिंदी पाठकों के दूर होने की वजह से यह अखबार जल्द ही वित्तीय दिक्कतों में फंस गया था.