आज भले ही हम खबरें अपने मोबाइल व स्क्रीन पर पढ़ते व देखते हों लेकिन किसी दौर में इसकी शुरुआत होना किसी अजूबे जैसा था. पहले खबरे सिर्फ रेडियो पर सुनी जाती थीं और साल 1954 में पहली बार 5 जुलाई को डेली टेलीविजन न्यूज बुलेटिन का प्रसारण किया था.
1. उस समय 20 मिनट का पहला बुलेटिन रिचर्ड बैकर ने पढ़ा था. जब वे ऐसा कर रहे थे तो उस वक्त स्क्रीन पर फोटोग्राफ या नक्शे देखने को मिलते थे.
2. इसके तीन साल बाद बैकर को स्क्रीन पर दिखने का मौका मिला.
3. शुरुआत में ऐसा माना गया कि रीडर का चेहरा दिखने से समाचार जैसी गंभीर चीज से लोगों का ध्यान भटकता है.
4. इसके एक साल बाद BBC में अलग टीवी न्यूज विभाग बनाया गया.