वैसे तो हमारी पौराणिक और मिथकीय कहानियों में हमेशा से ही काफी आगे रहे हैं. हमारे पास पुष्पक विमान था तो एक बार में ही समुद्र लांघ जाने वाले देवी-देवता लेकिन आधिकारिक तौर पर वास्को डी गामा को यह श्रेय जाता है कि उसने यूरोप को भारत से रूबरू कराया. वह साल 1497 में 8 जुलाई के रोज भारत की यात्रा पर निकला था.
1. वह 170 लोगों के साथ लिस्बन से रवाना हुए थे.
2. वे अपने साथ जो कार्गो लाए वह अभियान के खर्च से 60 गुना महंगा था.
3. उन्हें अरब सागर पार करने में 27 दिन लगे. वे मालाबार तट के लक्षद्वीप होते हुए भारत पहुंचे.
4. उनकी यात्रा ने पुर्तगाली उपनिवेशवाद स्थापित करने का रास्ता खोला.
5. उन्हें भारत के मसालों का प्रेम यहां खींच लाया.
6. उन्हें लौटने में करीब तीन महीने का वक्त लगा और भारी बारिश और गंभीर बीमारियों की वजह से 30 साथियों को गंवाना पड़ा.