scorecardresearch
 

जब ब्रिटेन ने जंग में जला दिया था व्‍हाइट हाउस...

आज के दिन ही व्‍हाइट हाउस को जला दिया गया था. जानें क्‍या था पूरा मामला...

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

अमेरिका की शान व्‍हाइट हाउस में घुसना बच्‍चों का खेल नहीं. पर क्‍या आप सोच सकते हैं कि इसे जलाया भी गया है. जी हां, एक बार ऐसा हुआ था. बात है साल 1814 की, जब 24 के दिन ब्रिटिश सैन्‍यकर्मियों ने व्‍हाइट हाउस में आग लगा दी थी.

दरअसल, उस वक्‍त ब्रिटेन और अमेरिका के बीच जंग चल रही थी. उसी दौरान ब्रिटिश सैन्‍यकर्मियों ने DC में कब्‍जा कर लिया था. फिर क्‍या था, सैनिकों ने पहले व्‍हाइट हाउस में डिनर किया और फिर हाउस समेत कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया.

आग लगने से पहले ही अमेरिका के चौथे राष्‍ट्रपति जेम्‍स मैडिसन और उनकी पत्‍नी वहां से भागने में कामयाब रहे थे. गौरतलब है कि अमेरिकी इतिहास में यह इकलौता पल था, जब DC में विदेशी कब्‍जा हुआ था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement