अमेरिका ने वो दौर भी देखा जब अश्वेत लोगों के लिए बस की आगे की सीटों में बैठने की इजाजत नहीं थी. वहां सिर्फ गोरी चमड़ी वाले अमेरिकी नागरिक बैठ सकते थे.चाहे वह सीटें खाली क्यों पड़ी हों. इसके अलावा उन्हें जगह-जगह बस स्टॉप पर बस से उतरना पड़ता था, ताकि श्वेत लोग बैठ सकें. श्वेत लोगों के बस में बैठ जाने के बाद ही अश्वेत बस में घुस सकते थे. ऐसे में मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने एक आंदोलन शुरू किया था. यहां विस्तार से पढ़ें जानकारी.
आपको बता दें, अमेरिका में अश्वेतों से आज भी भेदभाव किया जाता है, भले ही उस देश की जनता ने पहले अश्वेत व्यक्ति बराक ओबामा को अपना राष्ट्रपति चुना था, लेकिन आज भी यहां अश्वेत व्यक्तियों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है. अमेरिका में अश्वेतों के हक के लिए सिविल वॉर चला था. जो मार्टिन लूथर किंग जूनियर की अगुवाई में लड़ा गया था.
आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
'I Have a Dream' का भाषण देने वाले मार्टिन लूथर किंग जूनियर अमेरिका के एक पादरी, आंदोलनकारी एवं अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक अधिकारों के संघर्ष के प्रमुख नेता थे. उन्हें अमेरिका का गांधी भी कहा जाता है. उन्होंने ने ही अश्वेतों के हक के लिए आवाज उठाई थी. जिसके बाद वह चर्चा में आए थे.
अमेरिका में अश्वेतों को लेकर भेदभाव होता था, उन्हें प्रताड़ित किया जाता था, जिसके बाद अमरिका में सिविल राइट्स के लिए एक बड़ा आंदोलन खड़ा हुआ. इसके सबसे बड़े हीरो थे मार्टिन लूथर किंग जूनियर थे. 1963 में अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के लिए हकों की मांग के साथ वॉशिंगटन सिविल राइट्स मार्च बुलाया गया.
बता दें, मार्टिन लूथर किंग ने ये आंदोलन 1955 में मोंटगोमरी बस बॉयकॉट (Montgomery bus boycott, 1955) से शुरू किया था. जिसके लिए उन्होंने गांधी की अहिंसा और असहयोग की तकनीक को अपनाया. दरअसल उन दिनों अमेरिका में बसों में श्वेत लोगों के लिए आगे की सीटें आरक्षित रहती थीं, जिस पर अश्वेत लोग बैठ नहीं सकते थे. चाहे वह सीटें खाली क्यों पड़ी हों. इसके अलावा उन्हें जगह-जगह बस स्टॉप पर बस से उतरना पड़ता था, ताकि श्वेत लोग बैठ सकें. श्वेत लोगों के बस में बैठ जाने के बाद ही अश्वेत बस में घुस सकते थे.
रोजा पार्क नाम की एक अश्वेत महिला ने बस की सीट उठने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्हें जुर्माना देना पड़ा था. इस घटना के बाद मार्टिन लूथर ने अपने आंदोलन की शुरुआत की. इस आंदोलन में अश्वेत लोगों ने बसों में बैठना बंद कर दिया था.
इसके बाद मार्टिन ने आंदोलन तो शुरू किया, लेकिन अहिंसा का रास्ता चुना. उन्होंने कहा, श्वेत लोगों की व्यवस्था से घृणा करो न कि श्वेत लोगों से. मार्टिन ने ही अमेरिका में रंगभेद के आधार पर बनी नीतियों को नैतिक आधार पर गलत बताया था.
सिविल राइट आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए मार्टिन को टाइम्स मैगजीन ने 1963 का मैन ऑफ द ईयर का सम्मान दिया. इसके बाद उन्हें शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अपने नोबेल पुरस्कार की स्पीच में उन्होंने रंगभेद के बारे में बात रखी थी.