scorecardresearch
 

जानें क्यों कहते हैं चैंपियंस ट्रॉफी को Mini World Cup

क्रिकेट की दुनिया का दूसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता Champions Trophy का असली नाम था कुछ और...

Advertisement
X
Champions Trophy (Mini World Cup)
Champions Trophy (Mini World Cup)

World Cricket Council (ICC) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक दूसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. वहीं 4 जून 2017 भारत और पाकिस्तान 128वीं बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे.

जानें मैच और चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement

1. वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट की दुनिया में चैंपियंस ट्रॉफी को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है.

10 प्वाइंट्स में जानें तेलंगाना का इतिहास

2. पहली बार 2004 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान 3 विकेट से जीता था. वहीं 2009 में वह 54 रन से जीता.

3. साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भारत 8 विकेट से जीता.

4. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 127 मैच खेले गए हैं.

5. जिसमें 51 मैच भारतीय टीम ने जीते वही 72 मैच पाकिस्तान टीम ने. जबकि 4 मैच बेनतीजा रहे.

 कपूर परिवार के प‍हले स्टार जिन्होंने एक्ट‍िंग की खातिर छोड़ दी लॉयर की नौकरी

6. 2010 से पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान से 118 मैच में से 45 मैच जीते.

7. बतादें भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये चौथा मैच है.

Advertisement

जानें क्‍यों अयोध्‍या गए योगी आदित्‍यनाथ, ये है राम मंदिर कनेक्‍शन

8. पहला चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट था, जो अक्टूबर 1998 से शुरू हुआ. इस टूर्नामेंट में 9 टीमों ने हिस्सा लिया था.

10. ICC ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का नाम पहले Knock Out रखा था लेकिन 2002 में इसका नाम Champions Trophy रख दिया गया.

11.  बतादें सबसे पहले साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट अफ्रीका ने अपने नाम किया था.


Advertisement
Advertisement