जानें दुनिया के सबसे बड़े खेलों के समारोह के बारे में अनजाने फैक्ट.
1. प्राचीन ओलंपिक खेलों में सिर्फ पुरुष खिलाडि़यों को हिस्सा लेने की इजाजत थी.
2. महिलाएं सिर्फ उन घोड़ों को अपना नाम दे सकती थी, जो ओलंपिक में हिस्सा लेते थे.
3. एथेंस 1896 में हुए पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों में एक भी महिला ने शिरकत नहीं की. ऐसा माना जाता था कि महिलाओं को शामिल करना अव्यावहारिक, गलत और बोरिंग होगा.
4. महिलाओं ने साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया. ये पहले आधुनिक ओलंपिक के चार साल बाद आयोजित हुए थे.
पहली बार किस खेल में कब हिस्सा लिया...
सौजन्य: Newsflicks