scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 16 अप्रैल

दुनिया और भारत के इतिहास में 16 अप्रैल कई कारणों से दर्ज है. जिसमें भारत में पहली ट्रेन का चलना और जर्मनी और रूस के बीच समझता शामिल हैं.

Advertisement
X
Rail
Rail

Advertisement

दुनिया और भारत के इतिहास में 16 अप्रैल कई कारणों से दर्ज है. जिसमें भारत में पहली ट्रेन का चलना और जर्मनी और रूस के बीच समझता शामिल हैं.

1853 भारत में पहली रेल बॉम्बे (अब मुंबई) से ठाणे के बीच 16 अप्रैल को चली थी. इस ट्रेन में 14 बोगियां थी और कुल 400 यात्रियों ने इसमें सफर किया था.

1922 में जर्मनी-रूस के बीच इटली में एक समझौता हुआ जिसे Treaty of Rapallo कहा जाता है. यह समझौता दोनों देशों में डिप्लोमेटिक रिश्ते सुधारने के लिए और आपसी सहयोग के लिए किया गया था.

1945 एक सोवियत पनडुब्बी के कारण जर्मन रिफ्यूजी शिप डूब गया था, जिसकी वजह से 7000 लोग मर गए थे.

1919 में भारत के अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग़ हत्याकांड में मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए महात्मा गांधी ने प्रार्थना सभा और उपवास की घोषणा की.

Advertisement

1925 सोफिया में चर्च पर हमला किया गया था जिसमें 150 लोग मारे गए थे.

1964 ब्रिटेन के चर्चित अपराधों में शामिल ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ के लिए 12 लोगों को 307 साल की सज़ा सुनाई गई.

1945 में रेड आर्मी ने बर्लिन की लड़ाई शुरू की.

Advertisement
Advertisement