scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 24 अप्रैल

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन देश के महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म हुआ और गोरखा रेजीमेंट के 200 साल पूरे हुए हैं.

Advertisement
X
 राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन कई कारणों से खास है. आज ही के दिन देश के महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म हुआ और गोरखा रेजीमेंट के 200 साल पूरे हुए हैं.

1973 क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले देश के महान क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म आज के ही दिन हुआ था.

1815 भारतीय सेना की पहली और सबसे बहादुर बटालियन मानी जाने वाली गोरखा रेजीमेंट ने आज 200 साल पूरे किए हैं. 1815 में हिमाचल में गोरखा रेजीमेंच की नींव रखी गई थी.

1972 मशहूर भारतीय पेंटर जेमिनी रॉय का निधन 1972 में आज ही के दिन हुआ था. 1955 में उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा गया था.

1967 24 अप्रैल को रूसी अंतरिक्ष यात्री का दुर्घटना में निधन.

Advertisement

1974: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन हुआ.

1877 रुस ने ओटोमन साम्राज्य के खिलाफ लडाई की घोषणा की.

2013 में ढाका में एक बिल्डिंग ढह गई जिससे 1129 लोगों की मौक हो गई और 2500 से ज्यादा घायल हो गए.

1970 पहला चाइनीज सेटेलाइट डांग फांग हांग लांच किया गया.

1926 24 अप्रैल के ही दिन ट्रेट्री ऑफ बर्लिन साइन की गई थी.

Advertisement
Advertisement