scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 8 मई

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन सोवियत संघ ने ओलंपिक खेलों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी.

Advertisement
X
Olympic games
Olympic games

Advertisement

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन सोवियत संघ ने ओलंपिक खेलों का बहिष्कार करने की घोषणा की थी.

1945: यूरोपीय इतिहास में आज के दिन को वी-ई दिवस मनाया जाता है. कुछ सूत्रों का कहना है कि यूरोप में जर्मनी के आत्मसमर्पण के बाद 8 मई को ही दूसरा विश्व युद्ध समाप्त हुआ था. युद्ध की शुरुआत आम तौर पर 1 सितम्बर 1939 मानी जाती है, युद्ध के अंत की भी कई तारीखें हैं.

1984: लॉस एंजेलेस में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों से केवल 12 हफ़्ते पहले सोवियत संघ ने ये घोषणा की कि वो इन खेलों का बहिष्कार करेगा.

1901: आस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की स्थापना की गई.

1933: महात्मा गांधी ने 21 ब्रिटिश शासन के खिलाफ 21 दिन का फास्ट रखा.

Advertisement

1980: वर्ल्ड हेल्थ आर्ग्नाइजेशन ने स्मॉलपॉक्स को तरह से खत्म कर दिया गया है.

1997: चीन की सादर्न एयरलाइंस फ्लाइट 3456 क्रेश हो गई जिसमें 35 लोग मारे गए.

1984: फ्रांस ने आईलेंड पर न्यूक्लियर टेस्ट किया.

1921: स्वीडन ने फांसी की सजा को खत्म कर दिया.

Advertisement
Advertisement