scorecardresearch
 

कितना बाकी है देश में अभी मलेरिया का कहर...

25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है, ताकि इस घातक बीमारी पर पर काबू पाया जा सके.

Advertisement
X
Malaria
Malaria

Advertisement

हमारी दुनिया में हर 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है, ताकि इस घातक बीमारी पर पर काबू पाया जा सके.

बता दें कि यह बीमारी मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होती है. इस मच्छर के काटने से प्लाजमोडियम पैरासाइट मनुष्य के भीतर पहुंचता है और यह बीमारी लगती है.

मलेरिया के परजीवी का पता सबसे पहले फ्रांसीसी सर्जन चार्ल्स लुइस अल्फोंसे लैवरेन ने साल 1980 में लगाया था.

दुनिया भर में मलेरिया के आंकड़े :  
दुनिया भर में ऐेसे 21.4 करोड़ मामलों का पता चला.
4.38 लोगों की मौत हो गई और उनमें से 90 फीसदी मौतें अकेले अफ्रीका में हुईं.

हमारे देश में मलेरिया के आंकड़े : 
साल 2001 में 20.9 लाख मामले दर्ज किए गए और 1,005 लोग मौत के शिकार हुए.
साल 2014 में 11 लाख मामले दर्ज किए गए और 561 लोग मौत की चपेट में आ गए.

Advertisement

सौजन्य: NEWSFLICKS

Advertisement
Advertisement