scorecardresearch
 
Advertisement
नॉलेज

Career Tips: कॉमर्स स्ट्रीम से की है 12वीं तो ये कोर्स दिखा सकते हैं कामयाबी की राह

Career Options After Class 12th with Commerce
  • 1/8

अगर आपने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से की है तो आपके पास कई डिग्री कोर्सेज के ऑप्शन हैं. हम यहां पर आपको कॉमर्स स्‍ट्रीम के बाद टॉप 7 करियर ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं.

Career Options After Class 12th with Commerce 2
  • 2/8

1. बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com)
कॉमर्स से 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो बीकॉम एक अच्छा ऑप्शन है. इस डिग्री की मदद से आप अकाउंटिंग फाइनेंस, गुड्स अकाउंटिंग, अकाउंट्स, ऑपरेशंस, टैक्सेशन समेत कई फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.

Career Options After Class 12th with Commerce 3
  • 3/8

2. बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स)
इसमें स्टूडेंट्स मार्केटिंग मैनेजमेंट, अकाउंटिंग और फाइनांशियल मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड एंड फाइनांस, ई कॉमर्स, बैंकिंग या ह्यूमन एंड रिसोर्स मैनेजमेंट में से कोई एक विषय चुन सकते हैं.

Advertisement
Career Options After Class 12th with Commerce 4
  • 4/8

3. बीकॉम- एकाउंटिंग एंड फाइनांस
बैचलर ऑफ कॉमर्स इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस 12वीं के बाद किया जाने वाला तीन साल का डिग्री प्रोग्राम है. इस कोर्स के बाद अकाउंट्स और फाइनेंस में करियर के काफी मौके होते हैं.

Career Options After Class 12th with Commerce 5
  • 5/8

4. बीकॉम- बैंकिंग एंड इंश्‍योरेंस
बैचलर ऑफ कॉमर्स (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) एकेडमिक और प्रोफेशनल डिग्री दोनों है. इस प्रोग्राम में अकाउंटिंग, बैंकिंग, इंश्योरेंस लॉ, बैंकिंग लॉ और इंश्योरेंस रिस्क कवर की जानकारी दी जाती है.

Career Options After Class 12th with Commerce 6
  • 6/8

5. कॉस्ट एंड वर्क अकाउंटेंट (CWA)
कॉस्ट अकाउंटेंसी सीए से मिलता-जुलता कोर्स है. 12वीं के बाद भी स्टूडेंट्स ICWA का कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए 12वीं पास स्टूडेंट्स को पहले फाउंडेशन कोर्स करना होता है.
 

Career Options After Class 12th with Commerce 7
  • 7/8

6. कंपनी सेक्रेटरी (CS)
कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट 12वीं के बाद कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके बाद कैंडिडेट किसी बड़ी कंपनी, फर्म या किसी अन्य संस्थान में सीए की नौकरी करने योग्य हो जाते हैं.

Career Options After Class 12th with Commerce 8
  • 8/8

7. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
सीए में करियर बनाने के लिए इसकी शुरुआत कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) से होती है. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉर्मस स्ट्रीम में 12वीं पास करने के बाद कोई भी स्‍टूडेंट्स सीए में करियर बना सकते हैं.

Advertisement
Advertisement